November 22, 2024 1:52 am

IMD Alert: इन 7 राज्यों के लिए अलर्ट जारी, 24 घंटे होगा ठण्ड का तांडव

weather alert for 7 states

नई दिल्ली: इन दिनों उत्तर भारत राज्यों में भीषण ठंड शुरू हो गयी है. कई राज्यों में शीतलहर के साथ-साथ कोहरे और हलकी बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों के में उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा और बारिश की संभावना है.

मंगलवार को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश (MP) के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीँ पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में कई इलाकों में, छत्तीसगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह घना कोहरा रहा और अगले 4 से 5 दिन ऐसा ही रह सकता है.

7 राज्यों में बढ़ेगी ठण्ड

मौसम विभाग ने देश के 7 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर भारत के मैदानी इलाके में धुंध और कोहरे के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान देश के कुछ राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और Delhi के कुछ इलाकों में घने कोहरे की स्थिति रहेगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer