December 5, 2025 11:38 pm

अमेज़न के बाद अब Microsoft कम्पनी ने शुरू की छटनी

microsoft

Microsoft : इस समय दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां एक-एक कर छंटनी जैसे बड़े फैसले ले रही हैं. साल 2023 की शुरुआत में ही Amazon ने 8000 कर्मचारियों को निकाल दिया है और 2300 को वार्निंग नोटिस सौंप दिया है.

अब Microsoft ने भी लगभग 11 हजार लोगों को कंपनी से बाहर निकालने का फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट में होने वाली इस छंटनी का असर कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग पर पड़ने वाला है. यानि कंपनी के इस विभाग में काम करने वाले कर्मचारी की छटनी होगी.

टेक कंपनियां कर रही छटनी

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कोरोना काल के दौरान 36 % लोगों की हायरिंग की थी और अब कंपनी ने केवल 5 % ही कर्मचारियों की छंटनी करने का बड़ा फैसला लिया है. मालूम हो पिछले साल (2022) Twitter और Meta जैसी बड़ी कंपनियों ने भी हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer