शास्त्रों में हल्दी को औषधीय गुणों से भरपूर बताया गया है और इसके कई चमत्कारिक उपाय भी बताये है. जिसे विज्ञान ने भी माना है. इसी वजह से हल्दी का उपयोग धार्मिक कार्यों के साथ-साथ उपचार के लिए भी किया जाता है.
जीवन में हल्दी का उपयोग
किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो उसे प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और गुरुवार के दिन हल्दी और चने की दाल का दान करना चाहिए.
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए
यदि किसी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो उसे एक हल्दी की गांठ लेकर उस पर लाल कपड़ा बांधकर अपने घर की तिजोरी में रखना चाहिए.
श्री गणेश जी की कृपा पाने के लिए
अगर मेहनत करने के बाद भी आपको फल नहीं मिल रहा है तो आपको घर से बाहर जाते समय हल्दी का टीका लगाना चाहिए. इसके अलावा भगवान गणेश जी को हल्दी की माला चढ़ाना चाहिए. जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
विवाह के लिए
अगर विवाह में बार-बार रुकावट आ रही हो तो उस व्यक्ति को रोजाना भगवान श्री विष्णु और मां लक्ष्मी जी को एक चुटकी हल्दी अर्पित करनी चाहिए. गुरुवार को व्रत रहना और लाभकारी हो सकता है.
रोगों के निवारण के लिए हल्दी का उपयोग
हल्दी के फायदे
1) चोट का घाव भरने में
2) हाथ-पैरों का दर्द मिटाएं
3) रक्त शोधन
4) मजबूत हड्डियां
5) कैंसर से बचाएं
6) पाचन सुधारे
7) लिवर रहे स्वस्थ
8) अर्थराइटिस-ज्वाइंट्स पेन
9) पायरिया में
10) मुँह के छालें
11) रंगत निखारे
10) गले की खराश
इसके अलावा अन्य कई शारीरिक समस्याओं के निवारण के लिए हल्दी का उपयोग किया जाता है. वहीं हल्दी का दूध पीने से सर्दी-जुकाम, अच्छी नींद में मदद, ब्लड शुगर में लाभ, पेट का अल्सर आदि के लिए फायदेमंद होती है.