मुंबई :। हॉलीवुड सीरीज फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन’ 12 जुलाई बुधवार को रिलीज हो गई है। टॉम क्रूज की इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही दिन जो तहलका मचाया है उसे देखकर साफ लग रहा है कि फिल्म लंबी पारी खेलने के लिए तैयार है।
टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले दिन की कमाई 12.50 करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करने वाली साइट sacnilk ने इस फिल्म की कमाई के पहले दिन का कलेक्शन जारी किया है। फिल्म ने पहले ही दिन सभी भाषाओं में भारत में 12.50 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। बता दें कि ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 2D, 4DX, IMax 2D और ICE में रिलीज हुई है और इसे हिन्दी और इंग्लिश के अलावा तमिल और तेलुगू में भी लोग देख सकते हैं।
ईथन हंट को अपना जादू चलाने के लिए भरपूर है मौका
टॉम क्रूज की फिल्म की भारतीय फैन्स में दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फिल्म वीक डेज़ के ठीक बीच में बुधवार को रिलीज हुई है। इसके बावजूद इसने इतनी धमाकेदार कमाई की है जितनी कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों ने हाल के दिनों में वीकेंड पर भी नहीं कमा पाई। ऐसा में यकीनन ऐसा लग रहा है कि ईथन हंट अपना जादू वीकेंड पर खूब चलाते दिखेंगे।
रात के शोज़ में सबसे अधिक ऑडियंस पहुंची
सिनेमाघरों में ‘MI7’ की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो इंग्लिश में इसकी ऑक्यूपेंसी 23.00% रही है। जहां मॉर्निंग में 16.07%, दोपहर के शोज़ में 17.34%, शाम के शोज़ में 23.86% ऑक्यूपेंसी दिखी वहीं नाइट शोज़ में सबसे अधिक लोग पहुंचे और ये 34.73% रहा है।