Jaipur: छत्तीसगढ और मध्यप्रदेश के बाद भाजपा ने दोबारा चौंकाया है, नरेंद्र मोदी, जेपी नड़़डा और अमित शाह की टीम ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान की कमान सौंप कर सारे अनुमानों को ध्वस्त कर दिया है। इसी के साथ ही राजस्थान से वसुंधरा युग का भी अंत हो गया है। छत्तीसगढ में आदिवासी , एमपी में ओबीसी के बाद अब राजस्थान में ब्राहम्ण चेहरे पर भाजपा ने दांव लगाया है।
पहली बार विधायक से सीधे सीएम
सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं। भरतपुर के रहने वाले भजनलाल प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे और पहली बार विधायक बने हैं। विधायकों की ग्रुप फोटो में भजनलाल शर्मा चौथी लाइन में बैठे थे। 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री