August 3, 2025 4:11 pm

फ़ोन 1958 ट्रांसपेरेंट कवर पीले क्यों पड़ जाते हैं?

जब भी हम मोबाइल खरीदने कर लाते हैं तो उसके साथ एक ट्रांसपेरेंट कवर मिलता हैं और आपने नोटिस किया होगा की वो धीरे-धीरे पीला पढ़ जाता है. तो आईये अन्ते हैं इसके पीछे की वजह.

स्मार्टफोन, टैबलेट सहित कई अन्य डिवाइस के लिए केस बनाने वाले ब्रांड ESR ने अपने एक ब्लॉग में बताया है कि आखिर पारदर्शी केस समय के साथ पीले क्यों पड़ते हैं। ब्लॉग कहता है कि अधिकांश ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन केस सिलिकॉन, ऐक्रेलिक या थर्मोप्लास्टिक पॉलीयुरेथेन के जरिए बनाए जाते हैं। यूं तो तीनों ही मटेरियल टिकाऊ हैं और उच्च तापमान झेल सकते हैं, लेकिन सूरज की रोशनी में ये पिले पड़ जाते है।

यानि UV किरणों के संपर्क में आने के बाद ट्रांसपेरेंट कवर पिले होने शुरू हो जाते हैं. आपको बता दें कंपनियों को भी ये बात पता होती है. लेकिन ये टिकाऊ और सस्ते होते हैं. इसी वजह से इन्हे फ़ोन के साथ दिया जाता है और बहार भी ये 50 रूपए तक मिल जाते हैं. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer