आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार के द्वारा राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों समेत तहसीलदारों व सभी नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने न्यायालय में कम से कम एक-एक आदेश वह खुद टाइप करते हुए उसे जारी करें। जिसके चलते अधिकारियों के द्वारा जारी किए गए आदेशों को 25 जनवरी के बाद से कनेक्ट किया जाएगा और 30 जनवरी को जूम के माध्यम से बैठक में सभी आदेशों की कमियों और अच्छाइयों के बारे में चर्चा की जाएगी और सभी की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।
जिला अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश
1. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कि उनके सामने टॉप टेन में अपना स्थान बनाए रखने की चुनौती है जिसे मेंटेन करना है जिसके चलते प्राथमिकता पर आईजीआरएस पर मिलने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करना होगा।
2. जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न देशों से संबंधित बिंदु की समीक्षा की गई जिसमें वसूली बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए क्योंकि समीक्षा में यह पाया गया कि विभिन्न मध्य में पिछले माह की अपेक्षा अधिक वसूली हुई है।
3. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी या कर्मचारी पत्राचार में अपने पूरे हस्ताक्षर नाम व पदनाम की मोहर का प्रयोग करते हुए ही पत्राचार करेंगे और कोई भी अधिकारी हस्ताक्षर में अपने इनिशियल का प्रयोग नहीं कर सकता।
4. जिलाधिकारी के निर्देश में 10 बड़े बकायेदारों से अगले माह तक वसूली करना वह जिन बकायेदारों से अभी तक वसूली नहीं की गई है ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करना सुनिश्चित की गई।
5. अवैध खनन के संबंध में जिला अधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारी एवं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन ना हो व जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाएं यदि अवैध खनन की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल इसे खनन अधिकारी को भेजें।
6. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन सुबह अपना समय कोर्ट में ही व्यतीत करें और तो और यदि संभव हो तो जनता दर्शन भी वही करें। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोर्ट में किसी भी प्रकार के आदेश में भ्रष्टाचार संज्ञान में नहीं आना चाहिए।
7. जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के लिए कहा व भ्रष्टाचार करने वाले और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वालों को कदापि ना बख्शने का भी निर्देश दिया।
8. आर्थिक सहायता के प्रकरणों की गहन समीक्षा करने के बाद जिला अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि, आर्थिक सहायता से संबंधित समस्त प्रकरणों पर 24 घंटे के भीतर कार्यवाही की जाए।
इसके अलावा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ बिपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती श्री राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हिमांशु गुप्ता, समस्त उप ज़िलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।





