दिल्ली में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास एक महिला का शव कई टुकड़ों में मिला है. जिससे सनसनी फ़ैल गयी है. इस घटना से आस-पास के लोग बहुत डरे हुए हैं.
दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जाँच कर रही है.
ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज परमादित्य ने बताया “गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक शव मिला है। शव 2 बैग में है, एक में सर और दूसरे में शरीर के दूसरे टुकड़े हैं। लंबे बालों से लग रहा है कि शव महिला का है। शव विघटित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फॉरेंसिक जांच की जा रही है”.





