टेक कंपनी नथिंग अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2 अगले महीने लॉन्च करने वाली है और इस बीच संकेत मिले हैं कि फोन के बाद कंपनी का अगला प्रोडक्ट एक स्मार्टवॉच हो सकता है।
नथिंग के पिछले सभी प्रोडक्ट्स और फोन पारदर्शी डिजाइन के साथ आए हैं, ऐसे में सवाल है कि क्या कंपनी पहली पारदर्शी स्मार्टवॉच भी लेकर आएगी।
टिप्सटर्स की ओर से संकेत दिए गए हैं कि कार्ल पेई की कंपनी एक स्मार्टवॉच डिवेलप कर रही है, जिसे पहले ही BIS का सर्टिफिकेशन मिल चुका है।
कितनी होगी कीमत?
Nothing Phone की तरह ये वॉच भी वाइट और ब्लैक कलर में लांच होगी. और इसका डिजाइन ट्रांसपैरेंट होगा. अब इसकी कीमत की बात करें तो Nathing स्मार्ट वॉच 12 से 13 हजार के बीच होगी. आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट करके बताएं.





