November 22, 2024 10:54 pm

लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली ला रही है NIA, कई मामलों में करनी है पूछताछ

nia-is-bringing-lawrence-bishnoi-to-delhi
Google

नई दिल्ली :। पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई को जांच एजेंसी NIA आज दिल्ली ला रही है। एनआईए बिश्नोई को पिछले साल दर्ज हुए एक मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही है। जांच एजेंसी उसे आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।

बीते दिनों दिल्ली के बिंदापुर थाना क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर शक जताया था। हालांकि, अभी इस बारे में दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।

वहीं, 1 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में गैंगस्टर पर मामला दर्ज किया था। मुंबई पुलिस ने कहा था, “राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी के मामले में मुंबई के कांजुर मार्ग पुलिस स्टेशन में बिश्नोई के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

संजय राउत ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि जिस तरह से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी, उसी तरह उसे भी मार दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। उस पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।

बिश्नोई पर दर्ज हैं दर्जनों मामले

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान जैसे कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें पुलिस जांच कर रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer