December 7, 2024 2:35 pm

तेलंगाना : नीता अम्बानी ने किया पहले ‘स्वदेश’ स्टोर का उद्घाटन, कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगी बड़ी मदद

  •  अलकज़ार मॉल में पहले स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर लॉन्च 
  • नीता अम्बानी ने किया दीप प्रज्वलित
  • कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगी बड़ी मदद

तेलंगाना: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हैदराबाद में अलकज़ार मॉल में पहले स्टैंडअलोन स्वदेश स्टोर के लॉन्च पर दीप प्रज्वलित किया। इसके साथ ही उन्होंने अतिथियों से मुलाकात की। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर, बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु व अन्य उपस्थित रहें।

नीता अंबानी ने कहा, “हमें 40 वर्षों के बाद भारत में ओलंपिक सत्र की मेजबानी करने का सम्मान मिला… पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 2030 में युवा ओलंपिक और 2036 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए दावेदारी करेगा। इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत आगे देखने लायक है, खासकर हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए।”

20 हजार वर्ग फुट में बना है ये स्टोर

हैदराबाद में स्थित स्वदेशी स्टोर कुल 20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस स्टोर को खोलने के पीछे मकसद है कि भारतीय कला (indian art) को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकें। इसके साथ ही यह कारीगरों के लिए आय का बेहतरीन सोर्स साबित हो. शिल्प से जुड़ी चीजों के साथ ही इस स्टोर में खाने-पीने की कई चीजें और कपड़े में ऑप्शन मिलेंगे. खास बात ये है कि यहाँ एक स्कैनर भी लगा है. जिसे स्कैन करके आप शिल्प से जुड़ी सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar : 200-300 नहीं, सीधा 400 पर AQI, सरकार क़र रही कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer