January 31, 2026 4:08 am

जम्मू-कश्मीर: ज़ोजिला टनल के निर्माण के निरीक्षण करने पहुंचे नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जम्मू-कश्मीर में ज़ोजिला टनल के निर्माण के निरीक्षण करने पहुंचे. यहाँ पर उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में 2-3 गुना वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। टनल का 38% काम पूरा हो चुका है.

आगे उन्होंने कहा कि एक साल के अभ्यास, परामर्श और शोध के बाद हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। -26 डिग्री सेल्सियस में लोगों ने यहां पर काम किया। कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस प्रोजेक्ट में हमने जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है उससे टनल को बनाने में 5000 करोड़ तक कम खर्च हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर में इस टनल के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे और तेज़ी से निकास होगा. बता दें केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में लगातार डेवलप्मेंट कर रही है. जिससे वहां को लोगों को रोजगार और अच्छी शिक्षा मिल सके.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer