पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ते नजर आ रही हैं, अब तो आलम ऐसा हो गया है कि पाकिस्तान में लोग रोटी खाने के लिए भी जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें पाकिस्तान में इस वक्त आंटे की कीमतें आसमान छू रही हैं. जी हां पाकिस्तान में इस वक्त आंटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।
3100 ₹ प्रति पैकेट मिल रहा आटा
पाकिस्तान में बढ़ती हुई आंटे की कीमत के चलते वहां हाहाकार मचा हुआ है. इस वक्त पाकिस्तान में आटे की कीमत अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर आ गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को बाजार से आटा खरीदने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है क्योंकि पूरे पाकिस्तान में बाजार से सब्सिडी वाले आटे का जो स्टॉक है, वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है। खैबर पख्तूनख्वा में आटे के लिए लोग सरकारी दुकान की खोज में लगे हुए हैं. जहां पर आटे का पैकेट 1200 में उपलब्ध हो. क्योंकि खुले बाजार में 20 किलो के आटे की कीमत की बात करें तो वह 3100 ₹ तक पहुंच गई है।
आटा लेने के चक्कर में गई 1 की जान
आटे को लेकर पाकिस्तान में बिगड़ते हालात को देखते हुए वहां की सरकार को सब्सिडी वाले आटे कम कीमत पर नागरिकों को उपलब्ध कराने की पहल करनी पड़ी है। पड़ोसी देश के अलग-अलग हिस्सों में सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में उससे कम कीमत पर आम नागरिकों में वितरण किए गए तब इसे लेने के लिए वहां की आवाम का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ बेकाबू हो गयी, जिसकी वजह से तीन हादसे भी हो गए। जिसमें कई लोग तो घायल हो गए और तो और एक व्यक्ति की जान तक चली गई।





