उड़ीशा के बालासोर में ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की 10 सदस्यों एक टीम ने आज मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना किया. CBI ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, फोरेंसिक और CBI टीम घटना वाली जगह पर जांच कर रहे हैं. Railway उनकी हर तरह से मदद कर रहा है. जांच के दौरान CBI सभी एंगल से मामले की तफ्तीश करेगी.’
रेलवे ट्रैक फिर हुआ सक्रिय
DG, NDRF अतुल करवाल ने बताया कि “बालासोर दुर्घटनास्थल पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहुंच गई थी और फिर हमारी 8 टीमें पहुंची। ODRAF ने भी बहुत अच्छा काम किया। ऑपरेशन खत्म हो चुका है, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है”.





