December 3, 2024 11:08 pm

Olympic 2028 : 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री,IOC ने दी मंजूरी…

  • 128 साल के बाद अब क्रिकेट भी शामिल किया गया ओलंपिक खेलों में
  • इससे पहले साल 1900 मे ओलंपिक में सिर्फ एक ही बार खेला गया था क्रिकेट
  • क्रिकेट के अलावा स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल खेल भी शामिल

मुंबई। क्रिकेट को वर्ष 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में आधिकारिक रूप से सोमवार को शामिल कर लिया गया और ओलंपिक खेलों में क्रिकेट ने 123 साल बाद वापसी की है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने 141वें सत्र में जिन अन्य खेलों को शामिल किए जाने को मंजूरी दी है उनमें स्क्वाश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल शामिल हैं।

आईओसी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी-20), फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वाश लॉस एंजिलिस-2028 के खेल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया।

ओलंपिक में सिर्फ एक बार खेला गया है क्रिकेट

इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की। बाक ने कहा, मैं आप सभी का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं। इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer