December 20, 2025 4:58 pm

Earthquake : एक बार फिर काँपी इंडोनेशिया की धरती, इस बार 6.1 मापी गयी तीव्रता

Earthquake

इंडोनेशिया में एक बार फिर तेज़ भूकंप की वजह से धरती काँप गयी है. इस भूकंप से भी अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुक्सान की खबर अभी नहीं मिली है. लेकिन कुछ घरों में दरारे आयी है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार बुधवार को आये इस भूकम की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी है. इसका केंद्र गोरोन्टोला से 65 km दूर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व में समुद्र में 147 km की गहराई में था. लेकिन इसके झटके काफी दूर तक महसूस किये गए.

16 जनवरी को भी आया था भूकंप

isse पहले सोमवार 16 जनवरी को सिंगकिल शहर से 40 km दक्षिण-पूर्व मे भूकंप 37 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी। इस भूकम से भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई थी. लेकिन लगातार आ रहे भूकंप ने सभी की चिंता को बढ़ा दिया है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer