कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए नए-नए तरीके निकाला करती हैं. अब मोबाइल कंपनी OnePlus ने भी एक ऐसा तरीका अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए निकाला है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
OnePlus ने OnePlus Road Trip नाम का एक ट्रक बनाया है. जो एक चलता-फिरता शोरूम है. इसमें OnePlus के स्मार्टफोन, पैड, ईयरबड्स, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रिॉनिक्स प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले किया गया है.
OnePlus Road Trip के जरिए कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी को देश के अलग-अलग शहरों में दिखाएगी. कंपनी ने देश की राजधानी दिल्ली से इस रोड ट्रिप की शुरुआत की है. यह ट्रिप नॉर्थ-ईस्ट और साउथ इंडिया को कवर करेगी. आपको ट्रक से ही वनप्लस के शानदार प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा. तो आपको OnePlus का ये तरीका कैसा लगा हमे कमेंट करके बताएं.
 
   
								 
											 
				





