अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस कल शाम को रवाना हुई थी. अतीक को यूपी की नैनी जेल में रखा जायेगा. इस वजह से अतीक के जेल आने से पहले एक पुलिस की टीम जेल का निरक्षण करने पहुंची.
अतीक के परिवार को डर
अतीक और उसके परिवार को डर है कि यूपी पुलिस एनकाउंटर कर सकती है. इस वजह से अतीक कि बहन साये कि तरह साबरमती जेल से यूपी तक अतीक को लाने वाले पुलिस के काफिले के पीछे-पीछे चल रही है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अतीक की ताब्यात सही नहीं है और उन्हें रोड के रस्ते लाने कि जरुरत नहीं थी.
 
   
								 
											 
				





