देश में इन दिनों चल रहे मुद्दों को विपक्ष मानसून सत्र में उठाना चाहता है. लेकिन हंगामे के बीच इस पर चर्चा नहीं हो पा रही है. विपक्ष का आरोप है की सरकार सवालों से बच रही है. वहीँ सरकार का कहना है कि हंगामे के बीच चर्चा कैसे हो सकती है.
इसी कड़ी में विपक्ष आज संसद में काले कपड़े पहनकर आया. जिसपर पीयूष गोयल ने कहा जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?
पीयूष गोयल ने कहा “यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?…इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी”.





