December 5, 2025 5:37 am

संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचा विपक्ष, केंद्रीय मंत्री ने कहा…

parliament-winter-session-effect-of-corona

देश में इन दिनों चल रहे मुद्दों को विपक्ष मानसून सत्र में उठाना चाहता है. लेकिन हंगामे के बीच इस पर चर्चा नहीं हो पा रही है. विपक्ष का आरोप है की सरकार सवालों से बच रही है. वहीँ सरकार का कहना है कि हंगामे के बीच चर्चा कैसे हो सकती है.

इसी कड़ी में विपक्ष आज संसद में काले कपड़े पहनकर आया. जिसपर पीयूष गोयल ने कहा जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?

पीयूष गोयल ने कहा “यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?…इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer