सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद भवन के कमरा नंबर 53 में कांग्रेस संसदीय दल CPP कार्यालय में हाल ही में मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के साथ I.N.D.I.A पार्टी गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
विपक्ष चाहता पीएम आकर दें जवाब
वहीँ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा “हमने जब उनकी मणिपुर (Manipur) पर चर्चा की मांग को स्वीकार किया तो उन्होंने PM के सदन में आकर जवाब देने की मांग रखी। विपक्ष की ज़िम्मेदारी है कि मसला शांतिपूर्ण समाधान की तरफ बढ़े। वे ऐसे मसले पर भी राजनीति कर रहे हैं… आज जो बिल लगे हैं वह आएंगे। जब बिल (दिल्ली अध्यादेश बिल) लगेगा तब बताएंगे”.
क्या कहा पीयूष गोयल ने ?
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि “हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो। वे (विपक्ष) सदस्यों को दी गई स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन वे (विपक्ष) पहले ही सदन के 9 महत्वपूर्ण दिन खराब कर चुके हैं”.