कर्नाटक: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह बेंगलुरु में विपक्ष की रात्रिभोज बैठक स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, AAP सांसद संजय सिंह व अन्य नेता भी यहाँ पहुंचे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे”.
वहीँ बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने ज्यादा बात नहीं कि बस इतना कहा कि “देश की उम्मीद के मुताबिक बैठक अच्छी रही”.





