Oscar 2023 Nomination: ऑस्कर के लिए फिल्मों का नॉमिनेशन शुरू हो चूका है और भारत की दो फ़िल्में इसके लिए शॉर्टलिस्ट भी की गयी है। पहली मूवी है एसएस राजामौली की ‘RRR’ और दूसरी है गुजराती फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ (छैलो शो)।
इन दोनों ही फिल्म को ऑस्कर 2023 अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा दो भारतीय डॉक्यूमेंट्री को भी सेलेक्ट किया गया है। जिनके नाम है ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स’। आपको बता दें कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं इन भारतीय प्रोजेक्ट्स की जानकारी अकादमी द्वारा जारी किए गए बयान से मिली है।
