December 20, 2025 11:22 am

Pakistan Economic Crisis: संकट में पाकिस्तान का मित्र देशों ने छोड़ा साथ

Pakistan-Economic-Crisis

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान श्रीलंका बनने की कगार पर आ गया है. इसको लेकर अब एक रपोर्ट भी सामने आयी है.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान धीरे-धीरे श्रीलंका बनने की ओर बढ़ रहा है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था प्रतिदिन गिरती जा रही है. साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी आई है. जितना पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार है, उससे 7 गुना ज्यादा कर्ज पाकिस्तान को जल्द ही चुकाना है.

मित्र देशों ने छोड़ा साथ

पाकिस्तानी रुपया लगातार गिरता जा रहा है. आलम अब ये हो गया है कि पाकिस्तान में विदेशों से आने वाले सामान के सैकड़ों कंटेनर बंदरगाह पर अटके हैं. स्थिति इतनी ख़राब है कि दशकों से पाकिस्तान के सहियोगी रहे देश भी पीछे हट गए है.

पाकिस्तान (Pakistan) को कर्ज देने के लिए कई देशों ने वादा तो किया था. लेकिन पाकिस्तान की हालत देखकर कई देश पीछे हट गए है और कुछ टालमटोल कर रहे है. इस बीच रोजमर्रा के सामानों की बढ़ी कीमतों से आम जनता काफी गुस्से में है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer