नई दिल्ली: पाकिस्तान की आर्थिक हालत इस समय बहुत ख़राब है. लेकिन इसके बाद भी इसे सुधारने पर जोर देने से ज्यादा वो भारत पर दबाव बनवाने में लगा हुआ है. पाकिस्तान के एक पत्रकार के भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यहस्तता के सवाल पर अमेरिका ने उसे करारा जवाब दिया है.
अमेरिका ने कहा कि भारत उनका ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनर है. इस मुद्दे पर फैसला दोनों देशों को ही करना होगा. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को हल करने के लिए रचनात्म बातचीत का समर्थन करता है.
पाकिस्तान का सवाल
पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज़ के पत्रकार ने प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिका (US) के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned prise) से पूछ लिया कि ‘पाकिस्तान ने कई बार भारत से शांति वार्ता की कोशिश की है, लेकिन भारत (India) की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता. आगे पत्रकार ने पूछा कि जब आप (US) भारत के अधिकारियों से बात करते हैं तो वे इस मुद्दे पर क्या जवाब देते हैं?
अमेरिका का जवाब
इस सवाल का अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा ’हम रचनात्मक चर्चा का समर्थन करते हैं. काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को हल करने के लिए हम डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं. हम एक पार्टनर देश के नाते हम उचित प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. हालांकि आखिर में फैसला दोनों देशों को ही करना होगा.’ इस जवाब को सुनकर पाकिस्तान के पत्रकार की बोलती बंद हो गयी.





