श्रीगंगानगर: पाकिस्तान किसी न किसी तरह भारत पर निगरानी करने का प्रयास करता रहता है. लेकिन भारतीय सेना उनको सफल नहीं होने देती. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से ड्रोन देखा गया है.
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर सेक्टर में 7 और 8 फरवरी की रात को ड्रोन देखा गया. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 77 वीं बटालियन के जवानों ने 12 राउंड फायर करते हुए PAK ड्रोन को खदेड़ दिया.
ड्रोन से जासूसी
इसके बाद स्थानीय पुलिस और BSF के जवानों के द्वारा संबंधित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला और न ही कोई व्यक्ति. आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान जासूसी करके आतंकियों कि घुसपैठ कराने के लिए ड्रोन का सहारा लेता है.