मुंबईः ऋषभ पंत की वजह से एक बार फिर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सुर्खियों में आ गयी हैं. पंत के एक्सीडेंट के बाद से ये सिलसिला शुरू हुआ था. इंस्टाग्राम पर उर्वशी अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर वो आ जाती है.
एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म Waltair Veerayaa के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम गई थीं. फिल्म प्रमोशन के एक इवेंट से उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अचानक लोग ऋषभ पंत के नाम के नारे लगाने लगे. इस दौरान एक्ट्रेस हसी और अपनी बात को कहना शुरू किया.
उर्वशी रौतेला ने खुद शेयर किया वीडियो
वीडियो में उर्वशी शोर के बीच ही अपनी बात कहती हैं कि ‘आप सभी को नमस्ते. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) सर के साथ काम करने का मौका मिला और मैं ये कहना चाहूंगी कि आपके साथ काम करने के बाद मुझे पता चला कि सुपरस्टार और मेगास्टार के बीच क्या अंतर है. चिरंजीवी सर के नाम का मतलब है, अमर… तो मैं बस यही चाहती हूं कि आप हमेशा अपने फैंस के बीच जीवित रहें.’