नई दिल्ली: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। भारत सरकार इसे लेकर अलर्ट हो गयी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की है। वहीं संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में कई सदस्य और स्पीकर भी मास्क लगाकर पहुंचे।
संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मास्क पहने में नजर आये। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन के सदस्यों से चीन में बढ़ते कोरोना को मामले को देखते हुए सभी सदस्यों से मास्क जरूर पहनने को कहा है।
पीएम मोदी भी दिखे मास्क में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने हुए दिखे। उनके अलावा अन्य कई सदस्यों ने भी मास्क पहना हुआ था। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
कोरोना को लेकर कई राज्यों ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। जिनमे यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु शामिल है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों का जायजा लेंगे।
