लखनऊ: उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2023 में ‘योगीराज’ और ‘गजानन’ आम देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची। यहाँ लोग कई तरह के आम देखकर हैरान हो गए.
एक परिदर्शक ने बताया, “मैंने जब पेपर में आम महोत्सव के बारे में पढ़ा था तो निश्चय किया कि मैं जाऊं। ‘योगीराज’ और ‘गजानन’आम बहुत अच्छे आम हैं। इन आमों को देख कर मेरा मन प्रसन्न हो गया।”
रूस कर रहा इंतज़ार
बता दे यूपी के आम दुनियाभर में प्रसिद्ध है. सीएम योगी ने कहा कि इस बार आम का इंतज़ार रूस कर रहा है, जल्द ही वहां आम भेजे जायेंगे. बता दें रूस में आम 800 रूपए किलो बिक रहे हैं.





