इन दिनों हुई बेमौसम बरसात ने गर्मी को तो कम कर दिया है, लेकिन टमाटर के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे लोग परेशान हो गए हैं. देश के कई राज्यों में टमाटर के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं.
इसी कड़ी में गाजीपुर मंडी में टमाटर की कीमतों में वद्धि हुई है। एक विक्रेता ने बताया, ” भारी बारिश और पैदावार कम होने की वजह से टमाटर का दाम 90-100 रुपए किलो हो गए है। ये दाम पिछले 10-15 दिनों में बढ़े हैं। पहले की तुलना में अब लोग कम टमाटर ले रहे हैं।”
वहीँ बिहार में विक्रेता मोहम्मद फहीम ने बताया, “टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो हो गई है। जहां से टमाटर आ रहे है, वहां बहुत बारिश हो रही है जिस कारण फसल गल गई है। पहले बिहार के टमाटर बिक रहे थे जोकि सस्ते थे पर अब वे खत्म हो गए हैं। अब टमाटर बेंगलुरु से आ रहे हैं।”