December 5, 2025 7:02 am

देश के इन राज्यों में आज फिर बढ़ें पेट्रोल के दाम, जानिए नए रेट

Google

अंताराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है. कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कुछ जगह इसकी कीमतों में गिरावट आई है.

नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 32 पैसे सस्‍ता होकर 89.82 रुपये लीटर पहुंच गया है. गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे महंगा हुआ और 97.00 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी यहां 29 पैसे महंगा होकर 89.88 रुपये लीटर हो गया है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 16 पैसे की गिरावट के साथ 108.45 रुपये लीटर और डीजल 14 पैसे टूटकर 93.69 रुपये लीटर हो गया है.

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer