November 25, 2024 12:38 am

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस पर मोदी का वार और तोहफों संग जनता से दुलार

पीएम ने छत्तीसगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

  • पीएम ने कहा आजादी के इतने सालों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली
  • सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है। इसके साथ ही पीएम ने जनसभ को

इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाया गया 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो… विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।”

https://x.com/ANI/status/1709112999179669774?s=20

जगदलपुर, बस्तर में PM मोदी ने कहा, “आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने सालों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी, लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी… रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।”

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ 

जगदलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer