December 20, 2025 3:05 pm

Indian Science Congress: स्टार्टअप और वैज्ञानिक शक्ति के बारे में पीएम मोदी ने क्या कहा

Indian Science Congress

नई दिल्‍ली: 108वें साइंस कांग्रेस को औपचारिक रूप से शुरू करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अपना देश भारत स्‍टार्टअप्‍स के मामले में शीर्ष 3 देशों में शामिल है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘स्‍टार्टअप्‍स के मामले में भारत आज टॉप 3 देशों में शामिल है. ग्‍लोबल इनोवेशन इंडेक्‍स में साल 2015 तक भारत 130 देशों की सूची में 81वें स्‍थान पर था, लेकिन वर्ष 2022 में हमलोग 40वें स्‍थान पर पहुंच चुके हैं.’

वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण

बता दें इस साल (2023) के इंडियन साइंस कांग्रेस का मुख्य विषय ‘महिला सशक्‍तीकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ है. अगले 25 वर्षों में India जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें India की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. पीएम ने कहा मुझे विश्वास है कि भारत का वैज्ञानिक समुदाय भारत को 21वीं सदी में वह मुकाम हासिल कराएगा जिसका वह हमेशा हकदार रहा है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ’21वीं सदी के आज के भारत (India) में हमारे पास दो चीज़े हैं- पहला डेटा और दूसरा तकनीक. इन दोनों में भारत के विज्ञान को नई बुलंदियों में पहुंचाने की ताकत है. डेटा विश्लेषण का फील्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत के विकास में वैज्ञानिकों की भूमिका बहुत अहम है. पिछले 8 साल में कई असाधारण काम हुए हैं. साइंस के क्षेत्र में भारत (India) तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. 2015 तक हम 130 देशों की वैश्विक नवाचार सूचकांक में 81वें नंबर पर थे और अब 2022 में हम 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं.’

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer