November 21, 2024 10:41 pm

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी ने किया योग सत्र का नेतृत्व 

न्यूयॉर्क: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग सत्र का नेतृत्व करने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे। यहाँ उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मजूद रही. इसके साथ ही नेता और अधिकारी भी मजूद रहे. इस योग में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों से लोग भी आये.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा “आज का उत्सव वास्तव में बहुत खास है क्योंकि पीएम मोदी यहां योग करने में हमारा नेतृत्व करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था”.

वहीँ अंरराष्ट्रीय योग दिवस पर UNGA अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा “मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। योग हमें भौतिक रूप से बदलता है। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं”.

क्या कहा पीएम ने ?

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है”. इसके आगे पीएम ने योग को लेकर कई खास बाटे कहीं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer