October 30, 2025 9:39 pm

सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 में पीएम मोदी ने कहीं ये खास बातें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन 2023 में शामिल हुए. यहाँ उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में भारत एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और आज वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है। 

पीएम ने कहा “हम भारत के डिजिटल क्षेत्र और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं. कुछ साल पहले भारत इस क्षेत्र में एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और आज वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है. 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था.

आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर गया है. सिर्फ 2 साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है। भारत में निर्मित मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना हो गया है. जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह आज दुनिया के बेहतरीन मोबाइल फोन बनाकर उनका निर्यात कर रहा है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer