- पीएम ने जोधपुर में कई योजनाओं का किया शिलान्यास
- पीएम ने कहा गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा
- लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पीएम ने कई विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास किया और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा…”
https://x.com/ANI/status/1709834451843452965?s=20
PM : मुख्यमंत्री गायब थे
जोधपुर में PM मोदी ने कहा, “आज मैंने जोधपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों का शिलान्यास किया लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा… मैं भी उन्हें कहता हूं कि आप विश्राम कीजीए अब हम संभाल लेंगे।
5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है।”