November 22, 2024 10:02 am

ग्वालियर : पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा कुर्सी के सिवाय इन्हे कुछ नहीं दिखता

  • पीएम मोदी ने ग्वालियर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
  • पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना
  • कहा जो लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा बीते “वर्षों में हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश (MP) को बीमारू राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में लाई है और यहां से हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में ले जाने का है।

ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं। गवालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है।

बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना

आज पूरी दुनिया, भारत का गौरवगान कर रही है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है। लेकिन जो लोग राजनीति में उलझे हुए हैं, जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता है उन्हें दुनिया में भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता।

पीएम मोदी ने कहा “विकास विरोधी इन लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे, 60 साल कोई कम समय नहीं होता है। अगर 9 वर्षों में इतना काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता है। उनके पास भी मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है।

पहले अनेक सरकारें आई गईं, हमारी बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 % आरक्षण देने के झूठे वादे कर बार-बार वोट मांगे गए। लेकिन ससंद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया। लेकिन मोदी ने बहनों को गारंटी दी थी और आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक सच्चाई बन चुका है

मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप इकोनॉमी में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा। इससे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

एमपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो कोई नई सोच है न विकास का रोड मैप है इन लोगों का सिर्फ एक ही काम है देश की प्रकृति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत, अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं।

ये भी पढ़ेंदेवरिया : 6 लोगों की हत्या, एक ही परिवार के पांच को मार डाला

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer