November 21, 2024 10:41 pm

पीएम मोदी का महाराष्ट्र-गोवा दौरा आज, शिरडी को भी पीएम देंगे बड़ी सौगात 

pm-modi
  • पीएम मोदी का महाराष्ट्र-गोवा दौरा आज 
  • पीएम देंगे महाराष्ट्र को बड़ी सौगात
  • शिरडी में पीएम मोदी करेंगे साई बाबा के दर्शन

pm-modi

नई दिल्लीः पीएम मोदी (PM Modi) आज महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे और तटीय राज्य गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों (national games) के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी 86 लाख से अधिक किसानों (Farmers) को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ी योजना शुरू करेंगे और गोवा की यात्रा से पहले 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

शिरडी को पीएम मोदी की बड़ी सौगात 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईंबाबा मंदिर (Sai Baba) में पूजा-अर्चना करने जायेंगे और इसके नए “दर्शन कतार परिसर” का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पीएम निलवंडे बांध का “जल पूजन” करके बांध का एक नहर नेटवर्क देश को समर्पित करेंगे, इसके बाद पीएम मोदी शिरडी में स्वास्थ्य, रेल, सड़क और तेल एवं गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

85 किलोमीटर नहर नेटवर्क

पीएम मोदी आज ही महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध के बाएं किनारे के 85 किलोमीटर लंबे नहर नेटवर्क को देश को समर्पित करेंगे इससे पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से सात तहसीलों के 182 गांवों को सीधा लाभ होगा.

‘नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना’

इसके बाद पीएम मोदी “नमो शेतकारी महासंमान निधि योजना” का शुभारंभ करेंगे, जिससे Maharashtra में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को उन्हें प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer