October 31, 2025 6:52 am

PM Modi अमेरिका दौरे पर बाइडन परिवार के साथ निजी भोज में होंगे शामिल

Google

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। पड़ोसी देश से आ रही खबरों के मुताबिक उनके इस दौरे के लिए अमेरिका में भी बहुत उत्साह माहौल है और वहां की सरकार भी इसे बड़ी ताक़त के साथ देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान अमेरिका में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक अहम कार्यक्रम है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी के लिए निजी डिनर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा, 22 जून को राष्ट्रपति भवन के साउथ लॉन में एक स्टेट डिनर कार्यक्रम भी होगा जिसमें अमेरिका और भारत के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ भी एक लंच कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तकनीक, शिक्षा, ट्रेनिंग पर होगी वार्ता

यह दौरा तकनीक, शिक्षा, ट्रेनिंग और अन्य मुद्दों पर वार्ता के लिए होगा। इसके साथ ही, यह दौरा दोनों देशों के बीच सशक्त साझेदारी को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मौका है। अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग इस दौरे के लिए बहुत उत्साहित हैं और वे विभिन्न शहरों से वॉशिंगटन डीसी पहुंच रहे हैं। इसके कारण, राजधानी में होटलों की भरमार है और होटल के कमरों का किराया भी बढ़ गया है। कई संगठनों ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भारतीय मूल के लोगों को वॉशिंगटन डीसी लाने के लिए बस सेवा का व्यवस्था की है।

भारतीय मूल के लोगों से करेंगे बात

सूत्रोंं के अनुसार वॉशिंगटन डीसी के लफायेते स्कवायर पार्क में पीएम मोदी भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। वहीं इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 23 जून को पीएम मोदी रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय मूल के लोगों के साथ डिनर भी करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 19 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां वह इंटरनेशनल योगा डे पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer