October 31, 2025 7:14 pm

अपने शेयर बेचकर 780 करोड़ जुटाएगा PNB, सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम

Google

नई दिल्ली :। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने शेयरों को बेचने की योजना बना रहा है। बैंक अपनी एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम (Employee Stock Purchase Scheme) के तहत 15 करोड़ शेयरों को बेचकर फंड जुटाएगा।

कितने करोड़ जुटाने का प्लान?

30 जून को होने वाली पीएनबी की एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड मेंमबर्स के सामने शेयरों को करेंट मार्केट प्राइस पर बेचकर इस स्कीम के जरिए 780 करोड़ रुपये जुटाने और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 15 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर आवंटित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम

बता दें कि 31 मार्च, 2023 तक पीएनबी में सरकार की हिस्सेदारी 73.15 प्रतिशत है। इसलिए पीएनबी द्वारा ये 15 करोड़ नए शेयर इस कीमत और ऐसे नियमों और शर्तों पर बोर्ड की सहमति से जारी किए जाएंगे, ताकि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से कम न हो।

पहले भी पीएनबी ने बेचे थे शेयर

बैंक ने इससे पहले भी साल 2018 में एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने उस वक्त इस स्कीम के तहत 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर को अपने कर्मचारियों को बेचे थे। बैंक ने ये शेयर 53.95 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट प्राइस पर जारी किए थे।

Q4 में हुआ मुनाफा

पीएनबी ने पिछले महीने वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में अपने नतीजे जारी किए थे। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया था। पीएनबी ने नतीजे जारी करते हुए बताया था कि एक साल पहले यानी 2022 में टोटल इनकम 21,095 करोड़ रुपये थी, जो इस वित्त वर्ष में बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई थी। बैंक का नेट एनपीए 2.72 फीसदी तक की गिरा है जो 2022 में 4.8 फीसदी था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer