February 15, 2025 12:00 am

PoK में आर्थिक संकट बढ़ा, PAK सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

pok-people-protest-against-pakistan-government

पाकिस्तान के कब्जे वाले POK (गिलगित-बाल्टिस्तान) में स्थानीय लोग पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आये हैं। विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाक सेना के अधिकारी और सैनिक जा रहे हैं, और कुछ लोग उनका रास्ता रोककर नारेबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टीस्तान के लोगों को इस समय बिजली और राशन की भारी​ किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे परेशां होकर लोग सरकार और आर्मी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन को कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मिला साथ

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द डॉन ने भी कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने सरकार के खिलाफ मार्च निकाला था। शहर के हुसैनी चौक में प्रदर्शनकारियों ने सरकार और फ़ौज के खिलाफ नारेबाजी की थी।

द डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बाल्टिस्तान अवामी एक्शन कमेटी के आह्वान पर कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। और आज एक बार फिर राशन-पानी की कमी व बिजली की कटौती से परेशान हुए लोगों ने प्रदर्शन किया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer