बिहार के बिहारशरीफ में हुई हिंसा में पुलिस सख्ती से काम कर रही है. अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है और कई की तलाश जारी है. वहीँ विपक्ष को हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोका गया है.
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि “FIR की संख्या 15 है, जांच जारी है। SIT काम कर रही है. 130 गिरफ्तारियां हो गई हैं। हम शांति मार्च निकाल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बिहारशरीफ की जनता शांति रखेगी. हम पूरी तरह से तैयार है, गश्ती दल लगातार भ्रमण कर रहा है.
वहीँ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं देने पर शशांक शुभंकर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि “वे शहर में आए थे, हमने बस उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में आने से रोका था। गिरफ्तारी लगातार जारी है। लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तारी जारी है”.