December 5, 2025 11:21 am

कंझावला केस: पुलिस ने 300 CCTV फुटेज खगांले, आखिर क्या तलाश कर रही पुलिस

Kanjhawala-Accidenrt

नई दिल्ली: बहुचर्चित कंझावला सड़क हादसे मामले में दिल्ली पुलिस दिन-रात छानबीन में लगी हुई है. इस दौरान पुलिस ने 300 CCTV फुटेज खगांले है. वो किसी भी पहलु को छोड़े बिना बारीकी से जाँच कर रहे है.

जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि कार से लिए गए ब्लड सैंपल की जांच मृतक अंजलि की माँ से मिलान कराया जाएगा. वहीँ जांच के दौरान पुलिस को अभी तक ऐसा कोई CCTV फुटेज नहीं मिला है, जिसमें बेलेनो कार और स्कूटी की टक्कर होती हुई दिखी हो.

सीसीटीवी फुटेज मिलना है जरुरी

बेलेनो कार और स्कूटी की टक्कर का सीसीटीवी फुटेज मिलना जरुरी है. क्योंकि इसी के बाद पता चल सकता है कि स्कूटी ने कार को टक्कर मारी थी या कार ने स्कूटी को. इस जाँच में लगे अधिकारीयों ने बताया कि “हम टक्कर की पुष्टि करने वाले CCTV फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. 300 से अधिक कैमरों को पहले ही स्कैन किया जा चुका है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer