NCP विधायक अजित पवार के पार्टी से बगावत करके एकनाथ शिंदे की शिवसेना और भाजपा के गठबंधन वाली NDA सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में राजनितिक हलचल मची हुई है. अब इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है.
उन्होंने बताया कि “अजित पवार ने कहा है कि वे विकास का साथ दे रहे हैं और मोदी जी के नेतृ्त्व में विकास हो रहा है। हम इस विकास के एजेंडे को आगे लेकर जाएंगे…जल्द राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा”.
NCP प्रमुख ऐक्शन मोड में
वहीँ इसको लेकर NCP प्रमुख शरद पवार भी अब ऐक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास पहले विधायकों के जाने के 2-3 पुराने अनुभव हैं…आगे नतीजे अच्छे होंगे.
मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एस.आर. कोहली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर करता हूं: NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार pic.twitter.com/MwHqk10xdi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
इसके अलावा आज एस.आर. कोहली को पार्टी से निकल दिया गया है. मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एस.आर. कोहली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर करता हूं.





