जम्मू: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने और प्रसाद पाने की इच्छा हर भक्त को रहती है. लेकिन बहुत से भक्त वहां नहीं पहुंच पाते और प्रसाद नहीं ले पाते हैं. ऐसे भक्तों के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रसाद सह स्मारिका काउंटर का उद्घाटन किया गया है।
आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू हवाई अड्डे पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रसाद सह स्मारिका काउंटर का उद्घाटन किया। इससे माता वैष्णो देवी के भक्त बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा, “जो यात्री माता के भवन नहीं पहुंच पा रहे हैं और प्रसाद चाहते हैं, उनके लिए श्राइन बोर्ड ने एयरपोर्ट पर प्रसाद काउंटर खोला है।” यानि अब जो भक्त दरबार तक नहीं पहुँच पाते हैं उनको भी प्रसाद आसानी से मिलेगा.





