December 5, 2025 10:39 pm

प्रयागराज : जेल में बंद अतीक के बेटे की बढ़ी सुरक्षा, CCTV से रखी जा रही नजर…

prayagraj-increased-security-of-atiqs-son-in-jail
Google

लखनऊ :। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नैनी जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां अभी माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है। जेल अधिकारियों ने दावा किया कि अली को जिस उच्च सुरक्षा वाले बैरक में रखा गया है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा बैरकों के बाहर बॉडी वेयर कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

अली का नाम पहली बार 2021 में करेली पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली और एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने के आरोप में दर्ज किया गया था। वह पिछले जुलाई में प्रयागराज की एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने तक फरार रहा। हालांकि, पिछले तीन दिनों में अली से जेल परिसर में किसी की मुलाकात नहीं हुई है। जेल सूत्रों ने कहा कि अली अपने बैरकों में शांत रहता है और जेल कर्मचारियों के साथ मुश्किल से ही बातचीत करता है।

गौरतलब है कि अतीक का तीसरा बेटा असद, जो उमेश पाल की प्रयागराज हत्या में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में सीसीटीवी में कैद हुआ था, उस पर 2.50 लाख रुपये का इनाम है। अतीक के दो अन्य बेटे नाबालिग हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer