October 31, 2025 6:49 am

प्रयागराज: जिम में एक्सरसाइज कर रहे सब इंस्पेक्टर को आया हार्ट अटैक,फिर…

Google

प्रयागराज :। जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक का एक और मामला प्रयागराज में सामने आया है। यहां पुलिस क्लब के जिम में एक्सरसाइज कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेश पाठक अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक की वजह से पाठक की मौत हुई है।

खबर सुनते ही सब इंस्पेक्टर के परिजन में कोहराम मच गया। परिवार तत्काल प्रयागराज पहुंच गया। पोस्टमॉर्टम के बाद राजेश पाठक का शहर के ही दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे से पुलिस विभाग में भी शोक व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक, 55 साल के राजेश पाठक मूल रूप से संतकबीर नगर जिले के रहने वाले थे। वह लखनऊ के आशियाना इलाके में पत्नी अमृता और दो बेटों हिमांशु (20 साल) प्रखर (18 साल) के साथ रहते थे। उनकी पोस्टिंग प्रयागराज में थी, जहां कचहरी के पास पुलिस क्लब में उनका निवास था।

एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह राजेश पाठक पुलिस क्लब की जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत अचानक बिगड़ गई।

पांडेय ने बताया कि जिम में एक्सरसाइज करते हुए पाठक गिर पड़े, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। उन्हें हार्ट अटैक आया था। परिवार को सूचना दी गई तो पत्नी बच्चों के साथ प्रयागराज पहुंची। राजेश पाठक का पोस्टमॉर्टम होने के बाद दारागंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer