April 21, 2025 11:27 pm

इस्राइल में कर्मचारियों की हुई कमी, एक लाख भारतीयों को नौकरी देने की तयारी 

  •  इस्राइल में भारतीयों के लिए नौकरी का मौका 
  • 50 हजार से 1 लाख नौकरी की जगह 
  • भारत सरकार से इस्राइल कर रहा चर्चा 

पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के बीच छिड़ी लड़ाई दुनियाभर में तनाव का कारण है और इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है, इस बीच भारतीयों को एक अवसर मिला है। दरअसल गाजा (फिलिस्तीन) में जारी लड़ाई के चलते इस्राइल की सरकार फिलिस्तीनियों को हटाकर एक लाख भारतीयों को अपने देश में नौकरी देने की तैयारी कर रही है। बता दें कि ये नौकरियां निर्माण क्षेत्र में ज्यादा मिलेंगी।

इस सेक्टर में मिलेगी नौकरी

इस्राइल (Israel) बिल्डर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हाएम फेगलिन ने बताया कि ‘अगर इस्राइल की सरकार मंजूरी दे देती है तो इस्राइली कंस्ट्रक्शन (निर्माण) कंपनियां एक लाख भारतीयों को नौकरी देने के लिए तैयार हैं, जो फलस्तीन के 90 हजार कामगारों की जगह लेंगे।’ हाएम ने आगे बताया कि ‘फिलहाल वह भारत (India) के साथ बात कर रहे हैं और इस्राइल सरकार द्वारा मंजूरी देने का इंतजार कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि 50000 से 1 लाख भारतीय कामगार इस्राइल के निर्माण क्षेत्र को चला सकते हैं।’

फलस्तीनियों की जगह लेंगे भारतीय

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्राइल के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 25 प्रतिशत कामगार फलस्तीनी हैं। अब चूंकि हमास के हमले के बाद से इस्राइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और अब तक इस लड़ाई में 11 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में या तो फलस्तीनी कामगार काम पर नहीं आ रहे हैं या फिर इस्राइल की सरकार द्वारा उन्हें आने की मंजूरी ही नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से काम भी प्रभावित हो रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer