December 5, 2025 10:39 pm

राष्ट्रपति, पीएम सहित सीएम योगी ने देशवासियों को दी रामनवमी की बधाई

Ram-Navami

आज 30 मार्च को राम नवमी है और पूरे देश में इसे धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी बधाई दी.

राष्ट्रपति Dropati Murmu ने रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि “राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के चरित से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। सभी देशवासी, प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है”।

पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि “रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा”।

वहीँ सीएम योगी ने रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि

जोग लगन ग्रह बार तिथि सकल भए अनुकूल।
चर अरु अचर हर्षजुत राम जनम सुखमूल॥

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस ‘श्री राम नवमी’ की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer