ओप्पो मोबाइल कंपनी अपना नया मोबाइल लांच करने वाली है. खास बात ये है कि ये मोबाइल फ्लिप हो सकता है और बैक साइड में एक डिस्प्ले दिया गया है. जो इसे बाकियों से अलग बनाता है. ओप्पो के इस मोबाइल का नाम है OPPO Find N2 Flip.
तो आईये जानते हैं OPPO Find N2 Flip के फीचर्स और कीमत के बारे में
OPPO Find N2 Flip 194 ग्राम का है और इसकी बॉडी मेटल की है. इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और बैक साइड में भी 3.2 इंच का एक डिस्प्ले है. जिससे आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं और रिप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. मोबाइल में 50 MP और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. वहीँ फ्रंट में 32 MP का कैमरा है.
OPPO Find N2 Flip में 4300 mAh की बैटरी दी गयी है. इसे चार्ज करने के लिए A To C टाइप चार्जिंग केबल के साथ 80 वाट का चार्जर दिया गया है. जो फ़ोन को मिनटों में चार्ज कर देता है.
अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में ये OPPO Find N2 Flip मोबाइल की कीमत 80 हजार से 85 हजार तक हो सकती है. वहीँ एक टेक रिपोर्ट के मुताबकि ओप्पो ने इसे samsung flip z की टक्कर में लाने वाली है इस लिए इसकी कीमत इससे कम होगी.