पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann Singh) ने अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी बातें कही है. उन्होंने राज्य की मौजूदा स्थिति पर लोगों को संदेश देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब (Punjab) के लोग मिलजुल कर रहते है. अगर पंजाब पर किसी की बुरी नजर पड़ी तो पंजाब की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पहले कुछ ऐसे तत्व थे जो विदेशी ताकतों से हाथ मिलाकर Punjab का माहौल खराब करने की बात कर रहे थे। वे नफरत के बीज बो रहे थे। वह कानून के खिलाफ बोल रहे थे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
मिलेगी कड़ी सजा
मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह (Bhagwant Mann Singh) ने कहा कि जो भी इस ऑपरेशन में पकड़े गए है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आम आदमी पार्टी (AAP) कट्टर, देशभक्त और ईमानदार पार्टी है। पंजाब में देश के खिलाफ पनप रही ऐसी किसी भी ताकत को हम बख्शेंगे नहीं।





